जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना अंतर्गत टाटानगर रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास स्टेशन रोड पर रविवार की देर रात्रि भारी वाहन की चपेट में आकर राहगीर की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव जब्त कर जीआरपी थाना के शीतगृह में रखवा दिया। मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना का समय मृत व्यक्ति पैदल सड़क पार कर रहा था। इसी बीच वहां से गुजर रहे भारी वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना में उसके सर के ऊपर से वाहन का चक्का पार हो गया था और जो उसकी मौत का कारण बना। मृतक नीले रंग का स्वेटर और काले रंग की जींस पैंट पहने हुए है। वहीं पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...