जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना अंतर्गत टाटानगर रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास स्टेशन रोड पर रविवार की देर रात्रि भारी वाहन की चपेट में आकर राहगीर की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव जब्त कर जीआरपी थाना के शीतगृह में रखवा दिया। मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना का समय मृत व्यक्ति पैदल सड़क पार कर रहा था। इसी बीच वहां से गुजर रहे भारी वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना में उसके सर के ऊपर से वाहन का चक्का पार हो गया था और जो उसकी मौत का कारण बना। मृतक नीले रंग का स्वेटर और काले रंग की जींस पैंट पहने हुए है। वहीं पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी।
Related posts
-
बागबेड़ा की कचड़ा समस्या का स्थायी समाधान जल्द
पोटका विधायक ने सदन में उठाया मामला बागबेड़ा में कचड़ा निष्पादन के लिए अलग... -
गोलमुरी एनटीटीएफ के 2 छात्रों को एडवर्ब टेक्नोलॉजी ने 4.2 लाख के पैकेज पर किया लॉक
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में बीते दिनों कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजी... -
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण
सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक पहलुओं की जांच कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश जमशेदपुर :...