कदमा में दीवार तोड़ते लिंटर गिरने से मजदूर का पैर कटा, एमजीएम में चल रहा इलाज 

 

जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत फार्म एरिया रोड नंबर 19 के नीचे चल रहे क्वार्टर डिस्मेंटल के दौरान शनिवार की सुबह एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सूचना पाकर पुलिस ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। घटना में साकची टिस्को गेट फुटपाथ में रहने वाला मजदूर किशन कुमार का बायां पैर कट गया है। साथ ही उसके शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। मामले में घायल के साथी साकची काशीडीह निवासी दुर्गा प्रसाद ने बताया कि शनिवार की सुबह घायल वह किशन कुमार के साथ सोनारी एरोड्रम लेबर मोड़ के पास काम के लिए खड़ा हुआ था। इसी बीच टार्जन नामक युवक वहां आया और दोनों को 400 रुपए दिहाड़ी पर मजदूरी कराने अपने साथ कदमा फार्म एरिया ले गया। दोनों के पास न ही सेफ्टी जूते थे और न सेफ्टी हेलमेट ही था। वहीं दोनों को क्वार्टर तोड़ने के काम में लगा दिया गया। इसी बीच एक क्वार्टर की दीवार तोड़ने के दौरान लिंटर टूटकर सीधे किशन के पैर में गिर गया। जिससे उसका पैर कट गया। साथ ही पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद मजदूर किशन कुमार को असहाय अवस्था में अस्पताल में ही छोड़ दिया गया। ठेकेदार ने इसकी सुध तक नहीं ली। बताते चलें कि कदमा फार्म में क्वार्टर डिस्मेंटल का ठेका राजीव राम नामक ठेकेदार ने लिया है। जहां मुंशी के तौर पर उसने अपने कर्मचारी टार्जन को रखा है।

Related posts

Leave a Comment