बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के हजारीबाग रोड स्थित 13 माइल के पास कोयला ढोने वाली ट्रांसपोर्टिंग रोड के में हाईवा एवं ट्रक में जोरदार टक्कर हो जाने से एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि ट्रक ड्राइवर एवं खलासी घायल हो गए. यह घटना 10:30 बजे पूर्वाहन की है. मृतक का पहचान कोडरमा निवासी दयानंद यादव के रूप में की गई है. जबकि घायल ड्राइवर सूरज गुप्ता एवं खलासी रामचंद्र कुमार कोडरमा के ही रहने वाले है .इन दोनों का बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया गया. प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार हजारीबाग रोड में त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड के कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाइवा गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी . उसी रोड में हजारीबाग से बड़कागांव की ओर आ रहे गेहूं लदा ट्रक ( नंबर जेएच 02 बीके 5819 ) तेज रफ्तार से आ रहा था. और बड़कागांव के कोयलांचल क्षेत्र से कोयला लदा हाइवा से टकरा गया. जोरदार टक्कर के कारण ट्रक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया. जिस कारण ट्रक में बैठे मजदूर दयानंद यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि ड्राइवर सूरज कुमार गुप्ता और रामचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि उक्त ट्रक बरकट्ठा के कलहाबाद निवासी रामेश्वर नायक का है. इस घटनाक्रम में ट्रक के अलावा है दो हाइवा क्षतिग्रस्त हुआ है .जिसमें जेएच 02 बीआर 0521 और जेएच बीपी 0510 शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही बड़कागांव पुलिस के एएसआई बसंत प्रसाद अपने दलबल के साथ पहुंचकर घटना का जायजा लिया . सड़क को फिर से चालू कराया गया. हजारीबाग जिला प्रशासन से बड़कागांव के ग्रामीणों ने बड़कागांव – हजारीबाग मुख्य रोड से कोयला ट्रांसपोर्टिंग पर रोक लगाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि जब कोयला ढोने वाली कन्वेयर बेल्ट का निर्माण हो गया और कन्वेयर बेल्ट से ही कोयले की निर्यात की जा रही है ,तो सड़क मार्ग से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग नहीं किया जाए. ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य सड़क में ट्रांसपोर्टिंग होने से ही बार-बार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है.
Related posts
-
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
जमशेदपुर : विधानसभा में एनडीए गठबंधन से आजसू प्रत्यासी रामचंद्र सहिस ने पत्नी और बेटे... -
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने सपरिवार लोयोला स्कूल स्थित मतदान केंद्र में... -
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व...