घर लौट रहे युवक की सड़क घटना में मौत, मित्र हुआ घायल

 

बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के कर्णपुरा कॉलेज के गेट के पास मोटरसाइकिल एवं ट्रैक्टर की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई .जबकि उसका मित्र घायल हो गया. यह घटना 3 नवंबर के 4:00 बजे शाम की है.
ग्रामीण ने बताया कि बड़कागांव थाना क्षेत्र के सीकरी पारपैन निवासी विकास कुमार और बादल कुमार दोनों बड़कागांव की ओर से अपने बजाज पल्सर 125 सीसी मोटरसाइकिल (जेएच 02 बीएन 1695 ) में सवार होकर बड़कागांव से पार पैन अपने घर लौट रहे थे. मोटरसाइकिल विकास कुमार चला रहा था. जबकि उसका मित्र बादल कुमार उसके पीछे बैठा हुआ था. बताया जाता है कि दोनों युवक हेलमेट नहीं पहने हुए थे. इसी दौरान कर्णपुरा कॉलेज के पास मोटरसाइकिल सवार एक ट्रैक्टर से जा टकराया. जिस करण दोनों मोटरसाइकिल सवार सड़क पर ही गिर गए . एवं मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्तहो गया. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो बड़कागांव की ओर से जा रहे दोनों मोटरसाइकिल सवारी व काफी तेजी में बाइक चला रहे थे और एक स्कॉर्पियो से ओवरटेक करके केरेडारी के तरफ से बड़कागांव आ रहे ट्रैक्टर के पिछला चक्का के पास जाकर टकरा गए .जिससे मोटरसाइकिल के पर खच्छे उड़ गए. वही ग्रामीणों की मदद से बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोनों घायलों को लाया गया .जहां पर गंभीर स्थिति देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया गया. जिसमें सर में काफी चोट होने की वजह से विकाश कुमार महतो पिता सुखदेव महतो की मौत हो गई .वहीं बादल कुमार पिता झनकू महतो का स्थिति नाजुक बताई जा रहा है.

सड़क जाम नहीं होता तो शायद मौत नहीं होती
____________

विकास कुमार को एंबुलेंस के माध्यम से बड़कागांव से हजारीबाग ले जाया जा रहा था .लेकिन बड़कागांव चौक में लगभग 4:30 बजे शाम में सड़क जाम था. इस कारण एंबुलेंस जाम में फंस गया . ट्रैफिक जाम को हटाने के लिए पुलिस को आनी पड़ी .तब एंबुलेंस को रास्ता दिया गया.हजारीबाग पहुंचने में थोड़ी देर हो गई.

Related posts