अदानी इंटरप्राइजेज कोल कंपनी के खिलाफ सतत धरना का एक वर्ष पूर्ण

 धरना स्थल पर, जश्ने संघर्ष मनाया

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत गोंडलपूरा गांव में अदानी एंटरप्राइजेज कॉल कंपनी के खिलाफ कर्णपुरा बचाओ संघर्ष समिति द्वारा चल रहे सतत धरना का 1 वर्ष पूर्ण होने पर धरना स्थल में जश्ने संघर्ष मनाया गया. जश्ने संघर्ष की अध्यक्षता शैलेंद्र गंझु व संचालन विक्रम कुमार ने किया. धरना के एक 1 वर्ष पूर्ण होने पर लोगों को बधाई देने डॉक्टर मिथिलेश कुमार दांगी, दर्शन गंझु, लखविंदर ठाकुर, विकास महतो, किशोर महतो, सुनीता साहू अधिवक्ता अनुरोध कुमार दीपक दास पहुंचे बधाई दी प्लीज अवसर पर डॉक्टर मिथिलेश दाँगी ने कहा कि धरना का 450 दिन जिस दिन पूरा होगा उसे दिन देशभर से आंदोलनकारी गोंदलपुरा गांव आएंगे। मोदी सरकार अदानी एंटरप्राइजेज को 365 कॉल ब्लॉक एवं पावर प्लांटआवंटित किया है . 365 जगह के साथियों को बुलाकर राष्ट्रीयस्तर पर अडानी के आवंटित परियोजनाओं को बंद कराए जाएंगे. गोंदलपुरा से अडानी के प्रोजेक्ट को वापस करने का कार्य किया जाएगा. जश्ने संघर्ष में पूर्व मुखिया श्रीकांत निराला, विकास महतो उर्फ विनय कुमार, देवनाथ महतो, चंदन कुमार, यशोदा देवी, बसंती देवी फागुन गोप,विमला देवी, परमेश्वर महतो, अर्जुन राणा, शाहित गोंदलपूरा, गली बलौदर आदि गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.

Related posts