मेदिनीनगर : अदबी संसार के प्रतिनिधिमंडल ने परिसदन भवन में इस्लामिक विद्वान मौलाना गुलाम रसूल बल्यावी से भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। प्रतिनिधि मंडल में संस्थापक एम. जे. अजहर, संरक्षक हाजी शमीम रजवी व अमीन रहबर, अध्यक्ष इमरान शाद, सचिव मो. शाहिद अनवर मीडिया इंचार्ज मो. इस्तेखार, अंजुमन तरक़्की ए उर्दू पलामू के अध्यक्ष मुस्तफा बल्खी गोया अजीमाबादी, अखिल झारखंड उर्दू प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष फैयाज अहमद, हाफिज मो. मेराज आलम शम्सी शामिल थे।
मालूम हो कि मौलाना गुलाम रसूल बल्यावी टाउन हॉल में दारुल कूजा व उच्च इस्लामी शिक्षा के गठन कार्यक्रम में भाग लेने पलामू आए थे। मौलाना बलियावी ने कहा कि अदबी संसार के हौसला अफजाई के लिए वह काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि चाहे जो भी हो बच्चों को पढ़ाएं। अदबी संसार के संस्थापक एम.जे. अज़हर ने बताया कि यह सम्मान सामाजिक बुराई दूर करने, कौमी एकता के लिए निरंतर प्रयासरत रहने, उर्दू की तरक्की में योगदान देने आदि सेवा के लिए दिया गया।