पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: देश और दुनिया नवीनतम तकनीक की तरफ तेज़ी से बढती जा रही है जिसमे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका जो चीज निभाती है उसका नाम है कंप्यूटर आज कंप्यूटर के बिना किसी चीज की कल्पना भी नही की जा सकती, चाहे वो बड़ी से बड़ी इंडस्ट्री हो या हमारे हाथ में एक मामूली सा मोबाइल फोन। बिना कंप्यूटर के ये सभी असंभव है। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) बड़ी ही तेजी से हमारी रोजमर्रा की जरूरतों में शामिल होता जा रहा है। साथ ही कई ऐसी नई तकनीकें आ चुकी हैं जो हमारी व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन पर सीधा प्रभाव डालेंगी। यही कारण है कि कंप्यूटर या आई.टी. के क्षेत्र में रोजगार की भी अपार सम्भावनाएं हैं और ये दिन पर दिन बढ़ते जा रही हैं। सिस्टम इंजिनियर, प्रोग्रामर, वेब डेवलपर, सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर सहित कई और ऐसी नौकरियां है जिसके लिए देश-विदेश में कंप्यूटर डिग्री योग्यता रखने वाले लाखों युवाओं की जरुरत है। जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में यह संख्या काफी तेज़ी से बढ़ेगी। कंप्यूटर और IT के क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी कर दी गयी है। स्थानीय पाकुड़ पॉलिटेक्निक में बी. सी. ए. में सीधे नामांकन हेतु आवेदन आमंत्रित की गयी है। वैसे छात्र जो न्यूनतम 45% अंकों के साथ 10+2 या इंटरमीडिएट (एक विषय गणित के साथ विज्ञान, कला या वाणिज्य) पास हैं, वे बी. सी. ए. में सीधे नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ज्ञात हो की कंप्यूटर और IT के क्षेत्र में अपार सम्भावनाओं को देखते हुए स्थानीय पाकुड़ पॉलिटेक्निक प्रबंधन ने पिछले वर्ष 2023 में संस्थान में बी.सी.ए. डिग्री कोर्स की शुरुआत की थी। AICTE और झारखण्ड प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त बी.सी.ए. डिग्री कोर्स में आवेदन ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 10 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक चलेगी। पाकुड़ पॉलिटेक्निक में दी जा रही कौशल योजना और उज्ज्वला मासिक योजना में नामांकन हेतु चयन, साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। साक्षात्कार की सूचना आवेदन के बाद प्रकाशित की जाएगी।