आजादनगर से 3 और मानगो से 2 वाहन जब्त, चल रही कारवाई
जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम को लेकर खनन टास्क फोर्स द्वारा नियमित छामेमारी की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार द्वारा आजादनगर थाना क्षेत्र में बालू का अवैध परिवहन करते दो 407 वाहन एवं एक ट्रक तथा मानगो थाना क्षेत्र से दो 407 वाहन को जब्त किया गया। जांच के क्रम में चालक बालू का वैध चालान नहीं दिखा पाया। जिसके बाद सभी वाहनों को जब्त करते हुए संबंधित थाना के सुपूर्द कर अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।