बड़कागांव : बड़कागांव मुख्यालय में गुरुवार देर रात निकालने वाली झांकी एवं जुलूस को लेकर बड़कागांव थाना में आपातकालीन शांति समिति की बैठक हुई.इसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी बालेश्वर राम ने की. व संचालन थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने की. बैठक में 12 अखाड़ों के पदाधिकारी सदस्य शामिल हुए. सीओ बालेश्वर राम व थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. जिसमें जुलूस मार्ग का विशेष ख्याल रखना, कानून का उल्लंघन नहीं करने,शराब से दूर रहने के अलावा कई महत्वपूर्ण सलाह सुझाव दिए गए.इस दौरान अखाड़े के लोगों ने प्रशासन से पेयजल एवं रोड को मरम्मत कराने की सुझाव दिया गया. बैठक समाप्ति पश्चात थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया एवं रोड के मरमति तथा पेयजल उपलब्ध समय पर पूरा कर लेने की बात कही है . विधि व्यवस्थ को लेकर बड़का गांव में झांकी और जुलूस में अति संवेदनशील 6 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं.ताकि जुलूस की निगरानी के साथ शरारती तत्वों पर नजर रखा जा सके. बैठक में मुख्य रूप से बड़कागांव इंस्पेक्टर अनिल कुमार, महासमिति अध्यक्ष विवेक सोनी, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, बड़कागांव मध्य पंचायत के मुखिया तकरीमुल्लाह खान, विशाल ठाकुर, सरोज सोनी, संतोष सोनी, पिंटू गुप्ता, सुभाष राणा, उदय मेहता, नागेंद्र कुमार, नवीन ठाकुर, रंजीत कुमार, रवि पासवान, अन्नू विश्वकर्मा, पंकज कुमार, मनोज सोनी, तिलक रजक, छोटू विश्वकर्मा, नंदन कुमार, अबरार रज़ा, अवध किशोर कुमार के अलावा कई लोगों उपस्थित थे.
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...