एग्री स्मार्ट ग्राम बमने में 125 किसानों के बीच सब्जी बीज किट का वितरण

खलारी: खलारी प्रखंड अंतर्गत एग्री स्मार्ट ग्राम बमने में गुरूवार को बमने पंचायत सचिवालय में सब्जी बीज किट वितरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विकास तिर्की द्वारा एग्री स्मार्ट ग्राम से संबंधित जानकारी दिया गया। साथ ही चल रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण में 125 किसानों को सब्जी बीज किट का वितरण खलारी बीडीओ द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा एवं विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह के द्वारा एग्री स्मार्ट ग्राम को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही खलारी बीडीओ लेखराज नाग ने भी एग्री स्मार्ट ग्राम के बारे में विशेष रूप से आधुनिक तकनीकी के संबंध में बताया। वहीं उन्होने कृषकों को दवा छिड़कने वाला मशीन एवं सिंचाई मशीन देने एवं बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, प्रगतिशील कृषकों के यहां परिभ्रमण के लिए ले जाने की बात कही। इस कार्यक्रम में मुखिया शिवनाथ मुंडा पंचायत समिति सदस्य मनभावन लोहार, एग्री स्मार्ट ग्राम के सक्रिय सदस्य सीआरपी राजेंद्र महतो, कृष्ण कुमार महतो, कृषक मित्र राजेंद्र महतो एवं पंचायत स्तरीय एग्री स्मार्ट गांव के सभी सदस्य, गांव के प्रगतिशील किसान शामिल थे।

Related posts