पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: रविवार को सभी प्रखंड से किसानों का चयन कर कुल पचास किसानों को बस से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची में आयोजित एग्रोटेक किसान मेला 2024 में परिभ्रमण हेतु भेजा गया। किसानों एवं कृषि उद्यमियों को उन्नत कृषि, पशुपालन, वानिकी एवं कृषि आधारित लघु एवं कुटीर उद्योगों से संबंधित उपयुक्त तकनीकों की नवीनतम जानकारी देने के उद्देश्य से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची द्वारा एग्रोटेक किसान मेला का आयोजन कांके विश्वविद्यालय के प्रांगण में किया गया है जिसमें सभी किसान सोमवार को कृषि से नवीनतम तकनीक से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे।टीम लीडर के रूप में अभिजीत कुमार शील, सहायक तकनीकी प्रबंधक को किसानों के साथ में भेजा गया।