जमशेदपुर : झारखंड क्षत्रिय संघ ने मंगलवार सोनारी एयरपोर्ट में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का अभिनंदन एवं स्वागत किया। इस दौरान झारखंड क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह श महिला अध्यक्ष डॉ कविता परमार ने सयुक्त रूप से अंगवस्त्र तथा फूलों के गुलदस्ता भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया। मौके पर घाटशिला के जिला परिषद करण सिंह, क्षत्रिय संघ के संरक्षक नंदकुमार सिंह और उपाध्यक्ष राजीव सिंह भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सनातन धर्म को बचाने तथा राष्ट्र के विकास के लिए देश के हर व्यक्ति को अपनी अपनी भूमिका निभानी पड़ेगी। उन्होंने जिप सदस्यों एवं भाजपा नेताओं से बातचीत कर सुझाव दिया कि किस प्रकार प्रत्याशी की जीत की रणनीति बनाई जाए। बहुत कम समय में ही उन्होंने अपनी बातों को सरल और मजबूती से उपस्थित लोगों के बीच में रखा। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में तथा सनातन धर्म के लिए क्षत्रियों की अहम भूमिका रही है। इसका इतिहास गवाह है। हम क्षत्रियों को बिना किसी शर्त राष्ट्र के लिए आज फिर वह वक्त आ गया है कि हमलोग अग्रणी भूमिका निभाएं।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...