पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जमशेर पुर पंचायत के नया पीतांबरा गांव के इस्मोतारा, खालिदा बेवा, रफिदा बेवा तथा मोमेना बीबी के घर अचानक आग लग जाने से मकान सहित अन्य घरेलू सामान जल कर राख हो गया था। आजसू युवा नेता आफिफ आमसाल के निर्देश पर अग्नि पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाने के लिए आजसू प्रतिनिधि मंडल ने राहत सामग्री चावल, सब्जी, डाल आटा सहित वस्त्र पोशाक जैसे साड़ी, लूंगी और अन्य घरेलू सामान उपल्ब्ध कराया। बता दें कि इससे पहले घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक सह केन्द्रीय उपाध्यक्ष जनाब अकिल अख्तर साहब ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया था और वित्तीय सहायता प्रदान किया था। मौके पर जिला प्रधान सचिव मिथलेश ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष रफीक अहमद, जिला प्रवक्ता शेकसादी राहमातुल्ला, जिला मीडिया प्रभारी अहमादुल्ला, केंद्रीय समिति सदस्य मंजूर आलम प्रखंड कोषाध्यक्ष मोसाराफ हुसैन सहित स्थानीय नौशाद शेख, राशिद शेख, फेकू सेख, आजाद शेख, कौसर शेख, मातिउर रहमान, सोफिकुल शेख, परवेज आलम, मंजारूल शेख और करीम सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।