धनबाद: आजसू पार्टी धनबाद जिला समिति द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पार्टी के केन्द्रीय सदस्य मनीष सिंह के ऊपर बैंक मोड़ थाना (भूली ओपी) कांड संख्या- 22/2024 में झूठा आरोप लगाकर ST/SC का मुकदमा दर्ज किये जाने के विरोध में आजसू पार्टी के बैनर तले धनबाद डीआरएम कार्यालय से लेकर रणधीर प्रसाद वर्मा चौक तक न्याय मार्च निकाल एवं एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से उक्त मामले की निष्पक्ष जांच की मांग किया गया। धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मंटू महतो एवं संचालन जिला प्रधान सचिव रामा शंकर तिवारी ने कीया। अध्यक्षता भाषण में मन्टू महतो ने कहा कि मनीष सिंह के ऊपर लगाये आरोप बिलकुल निराधार एवं असत्य है। श्री महतो ने कहा कि मनीष सिंह का बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर विरोधीयों द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत ST/SC के मामले में मनीष सिंह को फसाने का कार्य किया गया है। केन्द्रीय महासचिव राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि आजसू पार्टी का एक-एक सिपाही आम लोगों के बीच उपस्थित होकर हर सुख – दुख में सहयोग प्रदान करती है। जिसे लेकर विरोधियों को किरकिरी उत्पन्न हो रही है और यही कारण है कि एक सोची समझी साजिश के तहत मनीष सिंह के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है। जो आजसू पार्टी कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मंच के माध्यम से पुलिस के वरीय अधिकारियों से मांग करते हैं कि उक्त कांड का निष्पक्ष जांच कराया जाए एवं मनीष सिंह को दोष मुक्त करार दे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केन्द्रीय सचिव अवधेश यादव, केन्द्रीय सदस्य कुल्लू चौधरी, रतिलाल महतो , हीरा लाल महतो , राकेश गयाली , विकाश सरकार , सुनिल शर्मा , संतोष कुशवाहा , जितन नापित , संजय महतो, गोत्तम गोप, राजीव सिंह , बमबम सिंह , प्रेम कुमार तिवारी , डब्लू सिंह , आशीष तिवारी , मुकेश कुमार, राजेश उरांव , अमरेन्द्र पासवान , मिना सिंह , उषा देवी , सुनिता वर्मा , सिमा देवी , जमाल अंसारी , रोहित शर्मा, आनन्द दे , विक्रम पासवान इत्यादी शामील थे ।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...