कतरास: गिरिडीह लोकसभा के बाघमारा विधानसभा तेतुलिया 2 पंचायत के भाटडीह धोड़ा में आम सभा बैठक रखी गयी। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य संतोष कुमार महतो ने किया। वही बैठक मैं मुख्य रूप से गिरिडीह लोकसभा के एन डी ए गठबंधन प्रत्याशी श्री.चंद्र प्रकाश चौधरी जी के बड़े भाई श्री रौशन लाल चौधरी जी उपस्थित रहे. साथ ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री.धनेश्वर महतो जी उपस्थित थे. श्री रौशन लाल चौधरी जी का उपस्थित ग्रामीणों ने फूल माला पहना कर स्वागत व सम्मानित किये। ग्रामीणों ने अपने अपने बातों के द्वारा छेत्र की समस्या रखा. इसपर श्री रौशन लाल चौधरी जी ने बातों कों सुना और अस्वासन दिये की जो भी समस्या है उनको इस बार मैं पूरा करुगा. इस बार आपलोग आशीर्वाद देकर फिर से मुझे मौका दे और मोदी जी के हाथों कों मजबूत करें। वही ग्रामीणों ने अपना पूरा समर्थन एन डी ए गठबंधन कों देने का वादा किये।
गिरिडीह प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी के बड़े भाई रौशन लाल चौधरी ने जनसंपर्क कर अपने पछ में जनता से वोट देने की अपील किया
