बड़कागांव: बड़कागांव के गुरु चट्टी स्थित आजसू पार्टी के कार्यालय में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गौतम वर्मा एवं संचालन प्रखंड सचिव मनोज दांगी ने किया. इस बैठक में मुख्य अतिथि केंद्रीय महासचिव रोशन लाल चौधरी शामिल हुए. विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई .मौके पर गोन्दलपुरा के कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रखण्ड महामंत्री उमेश यादव के नेतृत्व मे कई कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता आजसू पार्टी मे शामिल हुए .जिसमे से नरेन्द्र यादव, संतोष यादव, शंकर यादव, विजय यादव, राजेश यादव, देवनारायण राणा,बालदेव कुमार, लालदेव महतो, डाड़ी कला से मो. सनाउल्लाह, मो. मेहताब आलम, अमित महतो , जुगरा के लखन साव नेपाल पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. आजसू के विधानसभा प्रभारी रौशनलाल चौधरी *आजसू पार्टी* पर विश्वास जताते हुए पार्टी मे शामिल हुए, शामिल होने वाले सभी लोगों को रौशनलाल चौधरी जी ने पार्टी का पट्टा पहनाकर आजसू पार्टी मे स्वागत किया. मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा का नेतृत्व आने के बाद किसी भी विस्थापित गाँव मे अन्याय नही होने दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा की बड़कागांव को हर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा. और ये बदलाव पहले ही साल से दिखने लगेगा. मौके पर सभी कार्यकर्ता मौजूद थे.