सुनील बर्मन
धनबाद: अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी खूब जोर-शोर से करने का पुराना रिवाज रहा है। इस साल 10 मई को अक्षय तृतीय है। अक्षय तृतीया वैशाख महीने में शुक्ल पक्ष तृतीया के दौरान मनाया जाता है। मान्यता है कि इस रोज सोने की खरीदारी करने पर समृद्धि मिलती है। अक्षय तृतीया के मौके पर लोग आमतौर पर सोने, हीरे या रत्नों से बने आभूषण खरीदते हैं। मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर खरीदी गई वस्तुएं हमेशा पास रहती हैं। वहीं, ऐसा माना जाता है कि कीमती धातुओं से बनी वस्तुएं खरीदने से भाग्य और धन मिलता है। हर साल की तरह इस साल भी अक्षय तृतीया पर ज्वैलर्स अपने ज्वैलरी पर आकर्षक डील और डिस्काउंट ऑफर के साथ ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में जुटे हैं।
इस साल अक्षय तृतीया का डेट और टाइम
इस साल अक्षय तृतीया के लिए पूजा मुहूर्त 10 मई को सुबह 5.33 बजे से दोपहर 12.18 बजे तक है। तृतीया डेट 10 मई को सुबह 4.17 बजे शुरू होगी और अगले दिन 2.50 बजे समाप्त होगी। खरीदारी की समय सीमा 9 मई को सुबह 4.17 बजे से शुरू होकर 11 मई को तृतीया तिथि के अंत तक है।