संजय सागर
बड़कागांव : कभी होटलो में ग्लास प्लेट धोया करता था ,आज वही अपने मधुर आवाज से झारखंड, बिहार उत्तर प्रदेश में विशिष्ट स्थान बनाया है. यह कलाकार
बड़कागांव प्रखंड के प्रेम नगर निवासी विजय सोनी का पुत्र राजा बाबू प्रेमी उर्फ छोटू है. जिन हाथों से पहले होटलो में गिलास प्लेट धोया करता था, आज वही हाथ में गीत लिखकर उपलब्धियां बटोर रहा है.
राजा बाबू ने भोजपुरिया एवं खोरठा गीत के क्षेत्र में अनोखा पहचान बनाया है. इनके द्वारा गया गया गीत एवं निर्माण किया गया एल्बम विभिन्न राज्य में प्रसिद्ध रही है. राजा बाबू का नया एल्बम भतरा – भतरा नामक एल्बम 25 अगस्त को शाम 4:00 बजे रिलीज होगा. इसका निर्देशक , गीतकार, एवं एक्टर खुद राजा बाबू प्रेमी है . उनकी सहयोगी अभिनेत्री मोहनी कुमारी है, जो हजारीबाग की रहने वाली हैं. राजा बाबू अब तक 40 एल्बम बन चुका है सोशल मीडिया में इनके द्वारा गाए गए गीत व एल्बम धूम मचा रहा है. एल्बम में उनके सहयोगी विशेश्वर प्रजापति, अनिल कुमार, रंजीत कुमार है. कैमरामैन सत्येंद्र कुमार. राजा बाबू प्रेमी उर्फ छोटू का कहना है कि इन्हें गीत संगीत लिखने की प्रेरणा पटना के पौलीवुड से से मिली है. पटना में या फर्नीचर का काम करने गया था. काम करने के दौरान यह गुनगुनाया करता था. इनकी आवाज सुनकर फर्नीचर के मालिक पवन साहू ने प्रेरित किया. और कहा कि तुम गीत संगीत में अपना भाग्य आजमाओ . उसी दिन से यह गीत संगीत लिखना शुरू किया . उक्त युवक आज की संगीत की दुनिया में विशिष्ट स्थान बना लिया.