बड़कागांव : थाना रोड स्थित पुराने बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास उर्मिला इंटरप्राइजेज के पीछे वाले कमरे में संचालित अल्ट्रासाउंड में लिंग जांच मामले को लेकर दंडाधिकारी दारू प्रखंड के अंचला अधिकारी नवीन भूषण कुल्लू के नेतृत्व में हजारीबाग पीसी एंड पी एन्ड डीटी टीम के द्वारा छापेमारी की गई. ग्रामीणों के अनुसार यह बगल वाले मेडिकल का है. इस संबंध में उर्मिला इंटरप्राइजेज के प्रभु साव से पूछे जाने पर उन्होंने अपने पुत्र अभिषेक कुमार से अपने मोबाइल से बात करवाया. अभिषेक कुमार ने मोबाइल पर बताया कि यह मेरा अल्ट्रासाउंड नहीं है. इस पर ग्रामीणों का कहना है कि अल्ट्रासाउंड जिस मकान में है, उस मकान के मलिक को पूछे जाने पर स्पष्ट हो सकती है. क्योंकि आवास किराया नियम के अनुसार मकान मालिक को आधार कार्ड मिला होगा . मकान मालिक से संपर्क नहीं हो पाया.
क्या-क्या मिला
अल्ट्रासाउंड छापेमारी में अल्ट्रासाउंड ,प्रिंटर ,लैपटप इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किए गए हैं. टीम के द्वारा सभी सामान को सील पैक कर अग्रतर कार्रवाई के लिए हजारीबाग ले जाया गया है. मौके पर दंडाधिकारी नवीन भूषण कुल्लू ने कहा कि लिंग जांच करने और कराने वाले दोनों पूर्ण रूप से दोषी माने जाते हैं, लिंग जांच गैरकानूनी है। गुप्त सूचना का आधार पर पूरे जिले में लिंग जांच को लेकर अल्ट्रासाउंड जांच घरों में छापेमारी जारी है । छापेमारी में मुख्य रूप से छापेमारी में मुख्य रूप से डॉ राहुल कुमार डॉ अंजू , एस आई सावित्री कच्छप, नवीन कुमार के अलावा कई लोग उपस्थित थे.