सीएस ने सिमरिया में झारखंड अल्ट्रासाउंड को किया सील

 

सिमरिया संवाददाता: चतरा सीएस जगदीश प्रसाद ने सिमरिया चौक के बगरा रोड स्थित झारखंड अल्ट्रासाउंड पर कार्रवाई की है। इस संस्थान को जांच पड़ताल के बाद सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के इस कार्रवाई से चौक पर स्थित निजी मेडिकल संस्थानों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक सिविल सर्जन अचानक सिमरिया पहुंचे और चौक के आधा दर्जन निजी मेडिकल संस्थानों की जांच की। जांच के दौरान वे झारखंड अल्ट्रासाउंड भी पहुंचे जहां उन्होंने कागजात और उपकरणों की जानकारी मांगी। सिविल सर्जन संस्थान के संचालक द्वारा दिए गए जानकारी से संतुष्ट नहीं हुए और संस्थान को सील कर दिया। उन्होंने चौक पर संचालित अन्य निजी मेडिकल संस्थानों को भी पूर्ण कागजात के साथ कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि जिले में बड़ी संख्या में निजी मेडिकल संस्थानें खोली गई है जिनके क्रियाकलाप की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है। ऐसे में उनकी जांच पड़ताल की जा रही है और नियम के प्रतिकूल खोले गए संस्थानों पर कार्रवाई हो रही है।

Related posts