शोभा की वस्तु बना बेरहाबाद में लाखों की लागत से निर्मित कर्मचारी भवन

बेरहाबाद आंगनबाड़ी केंद्र में दिन के 10 बजे तक लटक रहा था ताला

गिरिडीह:- जमुआ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बेरहाबाद के ग्राम बेरहाबाद स्थित पंचायत सचिवालय के ठीक बगल में लाखों की लागत से बना कर्मचारी भवन महज एक शोभा की वस्तु बनकर रह गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त भवन कभी खुलता ही नहीं है वहीं कुछ अन्य ने कहा कि इस भवन के निर्माण से केवल लाखों रुपए की बर्बादी हुई है जनता को इससे कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

पंचायत सचिवालय के ठीक बगल में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर दिन के 10 बजे ताला जड़ा हुआ देखा गया।

इस बाबत पूछने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र देर सबेर ही सही लेकिन रोज़ खुलता है किन्तु आज अबतक नहीं खुलने का कारण उन्हें ज्ञात नहीं है।

Related posts