बड़कागांव: हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशन में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल परियोजना द्वारा बड़कागांव प्रखंड के 157 आंगनबाड़ी केंदों में खाना बनाने का बर्तन वितरण किया गया. वितरण समारोह ढेंगा पुनर्वास कॉलोनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित की गई थी, जहां मुख्य अतिथि एलए/ आरएनआर विभाग के महाप्रबंधक पंकज ध्यानी के हाथों आंगनवाड़ी विभाग के पर्यवेक्षिका अनुराधा पासवान पूजा राय रुखसाना परवीन को सुपुर्द किया गया. मौके पर महाप्रबंधक श्री ध्यानी ने कहा कि हजारीबाग उपायुक्त के निर्देशन में बड़कागांव प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केद्र में खाना बनाने का बर्तन आपूर्ति की जा रही है ताकि केंद्र के बच्चों के लिए खाना बनाने में कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने आगे कहा कि एनटीपीसी सीएसआर के तहत जिले एवं पोषक क्षेत्र में कई विकास योजनाएं चल रही है. मौके पर विशिष्ट अतिथि सीएसआर विभाग के उप महाप्रबंधक संजीत कुमार सेनापति, वरिष्ठ प्रबंधक कमला राम रजक सीएसआर कार्यपालक रजनीश कुमार सतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी के सेविका तथा एनटीपीसी के अधिकारी तथा कर्मचारी शामिल थे. एनटीपीसी के इस कार्यक्रम को आंगनबाड़ी के पर्यवेक्षिकाएं एवं सेविकाओं में धन्यवाद देते हुए कहा कि जो परेशानी आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रही थी वह अब नहीं होगी.
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...