आंगनबाड़ी केंद्रों के परिचालन में कहीं घोर अनियमितता एवं मनमानी तो कहीं उत्कृष्ट व्यवस्था एवं प्रबंधन

विभागीय रवैया लचीला एवं उदासीन रहने के कारण भयमुक्त हैं संबंधित लोग

गिरिडीह:- आंगनबाड़ी केंद्रों के परिचालन में कहीं घोर मनमानी और अनियमितता तो कहीं उत्कृष्ट व्यवस्था एवं प्रबंधन देखा जा रहा है।
बेंगाबाद प्रखण्ड के ताराटांड़ पंचायत स्थित बडियाबाद आंगनबाड़ी केंद्र में दिन के 11 बजे ताला लटका हुआ पाया गया। उक्त समय वहां पर न सेविका,न सहायिका और न ही कोई बच्चा उपस्थित मिला। कुछ ऐसा ही दृश्य नईटांड़ केन्द्र में भी देखने को मिला वहां पर दिन के 11:30 बजे केवल सहायिका उपस्थित मिली। उक्त समय केन्द्र में सेविका नदारद थीं तो वहीं एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था।

इसके विपरित महुआर पंचायत सचिवालय भवन के समीप स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के पठन-पाठन का उत्कृष्ट उदाहरण देखने को मिला। 12:30 बजे सेंटर में सेविका, सहायिका एवं लगभग 40 बच्चे उपस्थित मिले।
मौके पर उपस्थित सेविका से बातचीत के माध्यम से जानकारी मिली कि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल की गंभीर समस्या है जिसको लेकर पीने के साथ साथ विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन में समस्याएं उत्पन्न होती हैं। सेविका ने आगे बताया कि बिजली का स्विच बोर्ड भी काफी समय से खराब है जिसके कारण कक्षा-कक्ष में बिजली का अभाव है। उन्होंने उपरोक्त समस्याओं के शीघ्र समाधान को लेकर विभागीय पदाधिकारियों से आग्रह किया है।
मौके पर उपस्थित बच्चों की माताएं एवं अभिभावकों से भी बातचीत हुई। अभिभावकों ने कहा कि केंद्र में बच्चों को मिलने वाली शिक्षा-व्यवस्था से वे सब प्रसन्न हैं।

Related posts