आगामी 2 अप्रैल को मनेगा जीण माता का 18 वां वार्षिक महोत्सव, पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर बंटा कूपन

जमशेदपुर: साकची स्थित बंगाल क्लब में आगामी 2 अप्रैल को श्री जीण माता का 18 वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। इस संबंध में श्री जीण माता परिवार के अध्यक्ष राजकुमार रिंगसिया और महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक मनीष खन्ना ने गुरूवार को संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि क्लब के एसी हॉल में दोपहर 3 बजे से मां भवानी जीण शक्ति का मंगल पाठ और रात्रि 08.30 बजे से भजनों की अमृत वर्षा होगी। इससे पूर्व दोपहर 2 बजे से जीण माता की पूजा और अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी। संस्थापक शंभू खन्ना ने बताया कि मंगलपाठ का वाचन करने के लिए जयपुर से रविश-सोनम की जोड़ी व भजनों के लिए कोलकाता से प्रसिद्ध गायक जयशंकर चौधरी के साथ साथ चंडीगढ़ से आशीष देशवाल आ रहे हैं। साथ ही स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल भी भक्तों को झुमाएंगे। साज पर प्रताप शर्मा की म्यूजिकल ग्रुप रहेगी। वहीं कोलकात्ता के कारीगरों द्वारा फूलों से माता का भव्य दरबार भी सजाया जाएगा। इस महोत्सव का यूटयूब पर सीधा प्रसारण भी होगा। मंगल पाठ का कूपन पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर भक्तों के बीच बांटा गया हैं। महोत्सव को सफल बनाने में मुख्य रूप से शंभू खन्ना, बजरंग लाल अग्रवाल, राजकुमार रिंगसिया, बिनोद खन्ना, सुनील देबुका, जगदीश खेमका, तुलसी खेमका, प्रमोद खन्ना, सुशील अग्रवाल, अधिवक्ता कैलाश अग्रवाल, ललित अग्रवाल, सीताराम देबूका, प्रमोद अग्रवाल, आशीष शर्मा, पवन शर्मा, हितेश, ओमप्रकाश मूनका, गोपाल बेगराजका, पवन संघी, विजय अग्रवाल, मनीष खन्ना, आशीष खन्ना, अंकित अग्रवाल समेत अन्य महत्वपूर्ण योगदान है।

Related posts