छात्र छात्राओं को अंक तालिका वितरण किया साथ ही उत्कृष्ट छात्राओं को अवार्ड से नवाजा
पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: मनिरामपुर स्थित पिस मिशन स्कूल का वार्षिक समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित के बाद शनिवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया। छात्र छात्राओं को अंक तालिका का वितरण किया गया।उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को मेडल एवं अवार्ड से नवाजा गया। स्कूल संचालक द्वारा सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले शिक्षक को अवार्ड से सम्मानित किया गया। स्कूल संचालक रियाजुल हक ने कहा बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है।शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए।जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। ऐसे में लगता है कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं और उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया। छात्र छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है।