संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव हजारीबाग रोड स्थित आशा बाजार के प्रांगण में आजाद अधिकार पार्टी के उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल अध्यक्ष मोहम्मद हसन ने प्रेस वार्ता किया . इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पहले बिहार कोयलवरी संघ एवं मासस के कार्यकर्ता में रूप में जन समस्याओं को दूर करता रहा हूं . लेकिन अब मैं आजाद अधिकार पार्टी में सदस्य ग्रहण कर चुका हूं.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में विस्थापन की समस्या सबसे बड़ी है. यहां के लोगों को जमीन देने के बावजूद भी ना उचित मुआवजा और ना ही नौकरी मिल पाती है .इतना ही नहीं इस क्षेत्र में बिजली नियमित रूप से नहीं मिलती है. इस क्षेत्र में कोयलावरी खुल जाने से जलस्तर नीचे चला गया है. इस कारण पानी की समस्या बढ़ गई है .स्थानीय युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं .इन सभी मुद्दों को देखते हुए आजाद अधिकार पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने मुझे उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अध्यक्ष के रूप में का दायित्व सौंपा है. और आने वाला विधानसभा चुनाव में भावी उम्मीदवार के रूप में मेरा नाम घोषित किया गया है. आने वाले विधानसभा चुनाव में मैं चुनाव लड़कर गरीबों, मजदूरों, मध्यम वर्गों को हक और अधिकार दिलाऊंगा. विस्थापन की समस्या को दूर करने के लिए मैं जनता के समक्ष कंपनियां के साथ वार्ता कर समाधान करूंगा. इसके लिए मैं संगठन को पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक मजबूत कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोयलवारी खुल जाने से कब्रिस्तान , नदी, तालाब पर काफी प्रभाव पड़ा है. मैं सरकार व कोल कंपनियों से मांग करता हूं कि पर्यावरण को देखते हुए नदी , तालाब एवं कब्रिस्तान को सुरक्षित रखा जाए. मौके पर सचिव विवेक कुमार, विकास कुमार, चांद राज, संदीप कुमार, लालेश्वर साव, धनंजय सिंह आदि मौजूद थे.