बिरसा सेवा प्रकल्प द्वारा आयोजित आरोग्य रक्षक प्रशिक्षण वर्ग हुआ संपन्न

 

जमशेदपुर : विगत 10 सितम्बर से बिरसा सेवा प्रकल्प द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा कार्य को गति देने के साथ साथ स्वास्थ्य सम्बन्धित जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए आदित्यपुर आरआईटी मोड़ स्थित गंगोत्री नर्सिंग होम में डॉ भोला लोहार व डॉ जेएन दास की देखरेख में 10 दिवसीय प्रशिक्षण के तहत डॉक्टरो के विशेष पैनल द्वारा 17 महिलाओं को प्राथमिक उपचार व स्वास्थ्य संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

साथ ही उन्हें प्राथमिक उपचार एवं रक्त चाप जांच के लिए डिजिटल प्रेशर मशीन, सुगर जांच कीट, औक्सीजन लेबल जांच कीट, हेमोग्लोविन जांच कीट, किडनी ट्रे समेत प्राथमिक उपचार के लिए अन्य आवश्यक सामग्री भी दिया गया। कार्यक्रम का समापन आदित्य गार्डन में बुधवार को हुआ। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद् पटना क्षेत्र संगठन मंत्री (झारखण्ड, बिहार) आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहे।

इसके अलावा मौके पर धर्म प्रसार प्रमुख उपेंद्र कुशवाह, झारखण्ड प्रांत धर्मप्रसार प्रमुख संजय चौरसिया, मठ मंदिर प्रमुख देवेंद्र गुप्ता, धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख भगवान सिंह, सह प्रमुख अवतार सिंह गांधी, शंकर राव, मिथलेश महतो, अवतार सिंह परमार, मुनिलाल महतो, खंरसंवा जिलाध्यक्ष राजू चौधरी, जमशेदपुर महानगर मंत्री चंद्राका भगत समेत अन्य मौजूद थे।

Related posts