जमशेदपुर : बीते 12 अप्रैल की दोपहर 1:55 बजे सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बस स्टैंड में पुलिस टीम ने छापेमारी कर अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने इनके पास से मादक पदार्थ भी बरामद किया। गिरफ्तार तस्कर सदस्यों में बिहार जिला भभुआ कैमूर थाना मोहनिया पोस्ट भीटी पुसौली निवासी प्रवीण सिंह, ग्राम भोपतपूर निवासी भरत सिंह और पीयूष सिंह शामिल हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से छह पैकेट में रखा हुआ 6.6 किलो गांजा भी जब्त किया है। मामले में पुलिस ने बताया कि बीते शुक्रवार उन्हें गुप्त सूचना मिली कि अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य ओडीशा से गांजा खरीदकर ट्रेन के माध्यम से शहर पहुंचेंगे। जिसके बाद सीतारामडेरा बस स्टैंड से बस पकड़कर बिहार के लिए रवाना होंगे। वहीं सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने से इन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। वहीं वरीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद उनके निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके बाद गठित पुलिस टीम बस स्टैंड में छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान तीनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें खदेड़कर पकड़ा गया और तलाशी लेने पर इनके पास से पुलिस ने गांजा भी बरामद किया। वहीं पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि तीनों आरोपी इससे पूर्व भी ओडीशा से गांजा खरीदकर बिहार पहुंचा चुके हैं। जिसे वहां के अलग-अलग क्षेत्रों में खपाया जाता है। फिलहाल पुलिस ने तीनों के विरुद्ध थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शनिवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...