पतरातु पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा

पतरातु: पतरातु पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।

मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक रामगढ़ डॉ० बिमल कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि रामगढ़ जिला में राँची से कुछ अपराधकर्मी मोटरसाईकिल से हथियार से लैश होकर किसी जघन्य अपराध को अंजाम देने लिए आने वाले है और घटना कर पुनः वापस भागने वाले हैं। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक रामगढ़, डॉ० बिमल कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी थाना प्रभारी, रामगढ़ जिला को एंटी क्राईम चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही संबधित अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक को निगरानी करने हेतू निर्देशित किया गया। उक्त आदेश के आलोक में सभी थाना प्रभारी के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में गहनतापूर्वक एंटी क्राईम चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक पतरातू एवं पतरातू थाना पुलिस के द्वारा पतरातू खलारी मुख्य मार्ग पर एंटी क्राईम चेकिंग अभिया में खलारी से पतरातू की ओर आ रही एक काले नीले रंग की डिस्कवर मोटरसाईकिल सं० JH01 R 2171 सवार तीन व्यक्ति पुलिस बल को देख मोटरसाईकिल पीछे मुड़ाकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस बल के द्वारा उक्त मोटरसाईकिल JH 01 R 2171 सवार तीनों व्यक्ति को पकड़ा गया लिया गया। पुलिस बल के द्वारा पकड़ाये तीनों व्यक्ति का नाम-पता पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम रमेश मुण्डा, उम्र करीब 39 वर्ष पित्ता-स्व० बीरू मुण्डा सा० हिरिंग ,रूपण हांसदा उम्र करीब 28 वर्ष पिता-बदु मांझी, सा०-पंडरिया , बलतु मांझी उम्र करीब 35 वर्ष, पे० बदु मांझी, सा०-पंडरिया तीनों थाना बुढ़मु, जिला-रॉची बताया गया। पकड़ाये व्यक्तियों का विधिवत बदन तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में 1. एक लोडेड देशी कट्टा 2. एक 7.65 MM का देशी पिस्टल 3. 315 MM का दो (02) जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उक्त पकड़ाये व्यक्ति से बरामद हथियार एवं जिंदा कारतूस का वैध कागजात का माँग किया गया लेकिन उनके द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। पकड़ाये तीनों व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि वे हथियार से लैश होकर पतरातू क्षेत्र में लूट-पाट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे। उक्त पकड़ाये तीनों व्यक्ति को अवैध रूप से बिना लाईसेंस के हथियार एवं जिंदा कारतूस रखने के आरोप मे विधिवत् गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त के विरूद्ध इस संदर्भ में पतरातू थाना कांड संख्या 113/24, दिनांक-01.05.2024, धारा-25(1-b)a/26/35 Arms Act. दर्ज किया गया। गिरफ्तार उक्त अभियुक्तों न्यायिक हिरासत में भेजा। छापेमारी में मुख्य रूप से एसडीपीओ बिरेन्द्र राम।पुलिस निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, पतरातू अंचल। शिवलाल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी, पतरातू, शिया कच्छप, पतरातू थाना। एवं पतरातू थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

Related posts