जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीते सोमवार जादूगोड़ा थाना अंतर्गत उत्तरी इचरा टोला धरमडीह निवासी महिला पवनी उरांव के घर में पुलिस टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी और देसी शराब बरामद किया है। इस दौरान महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मामले का खुलासा मंगलवार घाटशिला एसडीपीओ कार्यालय में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि शराब का कारोबार करने की मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने सोमवार आरोपी महिला पवनी उरांव के घर में छापेमारी की। इस दौरान तलाशी लेने पर पुलिस ने वहां से 408 बोतल विदेशी शराब और 8 लीटर देसी महुआ शराब भी बरामद किया। बरामद विदेशी शराब का मुल्य एक लाख रुपए बताया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों और अवैध शराब के विरुद्ध आगे भी अभियान जारी रहेगा। इस मामले की खास बात यह है कि जादूगोड़ा थाना के ठीक पीछे ही यह सारा कारोबार चल रहा था। वहीं मुख्य सरगना मंजू देवी और बृहस्पति राय अब भी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है।
फिलहाल महिला के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टीम में जादूगोड़ा थाना प्रभारी एसआई अभिषेक कुमार, सत्यनारायण कुमार, महिला पुलिस उर्मिला देवी, हवलदार सुधाशु कुमार महतो समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल थी।