प्रतिबंधित एटीएम लॉटरी के मुख्य आरोपी टीपू शेख को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजना गांव के अवैध एटीएम लॉटरी मुख्य सरगना काबिल शेख उर्फ टीपू शेख को रविवार गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया।

यह है पूरा मामला

गुप्त सूचना के आधार पर अजना गांव के बाबर शेख के घर में छापेमारी की गई थी,घर के अंदर लॉटरी छपने का काम जारी था,पुलिस का भनक लगते ही 7 से 8 आदमी अंधेरा का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे थे,घर की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित एटीएम लॉटरी अलग अलग मूल्य के करीब 13950 पीस लॉटरी, लैपटॉप,दो प्रिंटर, लॉटरी कटिंग करने वाला मशीन एवं अन्य सामान बरामद किया गया था।

इस संबंध में अवैध एटीएम लॉटरी अधिनियम के तहत पूर्व में मामला दर्ज था

 

मुफस्सिल थाना कांड संख्या 80/24, दिनांक 21.04.24, धारा 294A/406/420/467/468/471/34 भा०द॰वि॰ एवं 7(3) लॉटरी विनियमन अधिनियम के प्रा०अभि० टीपू शेख़ उर्फ काबिल शेख़, उम्र करीब 32 वर्ष, पिता मंसूर शेख़, ग्राम अंजना,थाना पाकुड़ (मु.) को गिरफ्तार किया गया । इस मामले में सभी अभियुक्त के विभिन्न ठिकाने पर छापेमारी कर रहे थे।अवैध एटीएम लॉटरी के आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा से जानकारी लेने पर उन्होंने कहा की मामला दर्ज होने के बाद से ही सभी अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी जारी था, प्रतिबंधित एटीएम लॉटरी के मुख्य आरोपी टीपू शेख को महेशपुर थाना क्षेत्र के सोनारपाड़ा गांव से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Related posts