- मेदिनीनगर: सतबरवा पुलिस ने दिन बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर मवेशी भरा पिकअप गाड़ी बी आर 03 जी ए 8953 को गाड़ी जांच के दौरान ओवरटेक कर सतबरवा पुराना थाना के पास से जप्त किया।इस संबंध में सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि बजरंग दल युवा के द्वारा गाड़ी को पीछा करते वक्त सूचना मिला था कि पिकअप वाहन पर मवेशी तस्कर मवेशी लेकर लातेहार की और बेचने जा रहे है।जिसे यूवओ ने पीछा करते-करते सतबरवा थाना तक पहुंचा तब तक सतबरवा थाना मवेशी भरा पिकअप गाड़ी पुरानी थाना से अपने कब्जे में ले लिया वही मवेशी भरा पिकअप पकड़ने के बाद बजराग दल युवा ने लिखित आवेदन देकर जांच करने का आवेदन दिया जिस पर सतबरवा थाना मामला को संज्ञान में लेकर जांच किया तो टोटल आठ मवेशी अवैध पाया गया।गाड़ी में सवार लोगों द्वारा कागजात सही तरीका से संतोष जनक नहीं दिखाने पर दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में भेजा गया है।।