मेदिनीनगर: पलामू एसपी रिशमा रमेशन के निर्देश पर चैनपुर थाना की पुलिस ने बैटरी चोरी करने के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर थाना प्रभारी ने बताया की दिनांक 22.05.2024 को बादी दीपक सिंह उम्र 32 वर्ष पिता सतेन्द्र सिंह ग्राम बलिगढ़ पोस्ट केतार थाना केतार जिला गढ़वा वर्तमान टेकनिशियन रिलायस जीओ, चैनपुर के द्वारा अपने क्षेत्र अतर्गत ग्राम बसरिया स्थित टॉवर में लगे बैट्री दिनांक 21/22.05.2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने के आरोप में लिखित आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर चैनपुर थाना काण्ड संख्या 101/2024, दिनांक 22.05.2024, धारा 379 भा०द०वि० दर्ज किया गया। इस घटना के उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, पलामू के आदेश एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी महोदय, सदर के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक महोदय, सदर अंचल के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर तत्काल अनुसंधान एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो (02) चोरों की गिरफ्तारी कर ली गई है एव घटना में प्रयुक्त एक (01) एम्बुलेस एवं चोरी गई आठ (08) बैट्री को भी बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तारी
1. सदाम पिता मो० सफिक ग्राम कुण्ड मुहल्ला थाना शहर जिला पलामू।
2. युनूस पिता मोबिन ग्राम दक्षिणी भटवार, कर्बला रोड़ थाना गुढ़ाना जिला मुजफ्फर नगर (उत्तर प्रदेश) वर्तमान पहाड़ी मुहल्ला गौसिया नगर थाना शहर जिला पलामू।
जप्ति/बरामदगी
1. रिलायंस जीओ के टॉवर से चोरी की गई 08 बैट्री
2. एम्बुलेंस रजिस्ट्रेशन संख्या JH01DK-1413
छापामारी दल में शामिल टीम
1. पु०नि० जीतराम महली, पुलिस निरीक्षक, सदर अवल
2. पु०अ०नि० श्रीराम शर्मा, प्रभारी, थाना प्रभारी, चैनपुर
3. पु०अ०नि० बाबूलाल दूबे, चैनपुर थाना
4. स०अ०नि० मो० शहंशाह आलम सिद्दीकी, चैनपुर थाना
5. स०अ०नि० रामचन्द्र चौधरी, चैनपुर थाना
6. आरक्षी/1688, राकेश विश्वकर्मा, चैनपुर थाना
7. आरक्षी/1982, दिनेश राम, चैनपुर थाना
8. आरक्षी/1730, सत्येन्द्र कुमार मेहता, चैनपुर थाना