बड़कागांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली, 11 ट्रैक्टर को आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने वाले पांच अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

अपराधी गौतम कुमार उर्फ सिद्धार्थ बाल सुधार गृह से फरार चल रहे थे

संजय सागर

बड़कागांव: बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात अपराधियों द्वारा 13 /14 के मध्य रात्रि ग्राम सांढ में तीन ट्रैक्टर के सीट में आग लगाकर ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त किया गया था तथा 16 /17 के मध्य रात्रि ग्राम कंडातरी में तीन ट्रैक्टर के इंजन को पूरी तरह जला दिया गया था. एवं एक ट्रैक्टर को छतिग्रस्त किया गया था. एवं 23 मई की मध्य रात्रि ग्राम हरली में एक ट्रैक्टर के इंजन को पूरी तरह जला दिया गया तथा तीन ट्रैक्टर को आग लगाकर क्षतिग्रस्त करते हुए 15 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की किया गया था. जिसमें बड़कागांव थाना मैं मामला दर्ज है. उक्त घटना पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा गंभीर रूप से संज्ञान लेते हुए कांड का उद्वेदन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी कुलदीप कुमार बड़कागांव के नेतृत्व में एस.आई.टी टीम का गठन किया गया. एस.आई.टी टीम को कांड में अविलंब कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया । तत्तपश्चात एस.आई.टी टीम द्वारा कांड में विशेष रूचि ली गई एवं अभिलंब कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्य के मदद से कांड मे शामिल 6 अभियुक्त जिसमें गौतम कुमार उर्फ सिद्धार्थ पिता जग्गू महतो ग्राम हरली, अरुण कुमार उर्फ योगेंद्र कुमार पिता चेतलाल महतो ग्राम हरली, अशोक कुमार पिता चुरामन महतो ग्राम हरली, सुनील कुमार पिता बंसी महतो ग्राम हरली, कुलदीप कुमार महतो पिता सेवा महतो ग्राम गोंदलपुरा को गिरफ्तार किया गया वहीं गौतम कुमार उर्फ सिद्धार्थ के विरुद्ध कटकम दाग थाना मामला दर्ज की गई है. उक्त अभियुक्त वर्तमान बाल सुधार गृह से फरार चल रहे थे. तथा घटित घटना का सत प्रतिशत उद्भेदन किया गया. इन अपराधियों के पास से 2 देसी कट्टे, 4 पीस 03.15 जिंदा गोली, 10 पीस रंगदारी का हस्तलिखित पर्चा, 7 पीस कांड में प्रयुक्त मोबाइल, 1 घटनास्थल से बरामद मोटरसाईकिल, आग लगाने में प्रयोग करने हेतु सामग्री रस्सी, सुतली, माचिस, दास्तान फुल फेस मस्क बरामद किए गए। इस छापामारी दल में मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, एस आई इंद्रजीत कुमार, एस आई अभिषेक कुमार, थाना रिजर्व गार्ड एवं एस.आई.टीम शामिल थे.

Related posts