जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर 3 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ सुंदरनगर हितकू निवासी तस्कर बुद्धू पात्रो उर्फ बुधू पात्रो को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा शनिवार पुलिस ऑफिस में एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने प्रेसवार्ता कर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति सुंदरनगर खुखड़ाडीह की तरफ पैदल ही गांजा लेकर जा रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने उक्त स्थल में छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा। जिसे खदेड़कर पकड़ा गया। मौके पर उसके पास से बरामद झोले की तलाशी लेने पर उसमें से भूरे रंग के तीन पैकेट से गांजा भी बरामद किया गया। जिसकी कीमत 40 से 50 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ओडीशा से गांजा लाकर अपने गांव में पुड़िया बनाकर बेचता था। फिलहाल पुलिस ने उसे शनिवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम में अंचलाधिकारी मनोज कुमार, थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा, एसआई पंचलाल राम, आरक्षी 1100 राजेश कुमार रजक और आरक्षी 663 अभय कुमार गुप्ता शामिल थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...