भाड़े के पिस्टल से साजिश कर दोस्त से अपनी ही कार पर चलवाई गोली

 

दो गिरफ्तार, देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और कार बरामद

जमशेदपुर : बीते 8 अगस्त की रात्रि लगभग 11 बजे ओलीडीह थाना अंतर्गत आजाद बस्ती मुस्लिम कब्रिस्तान रोड नंबर 14 में गोली चलने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया। जिसके बाद वादी मो. शादाब के बयान पर पुलिस ने थाने में मामला भी दर्ज किया। वहीं मामले के उद्भेदन के लिए एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी पटमदा बचनदेव कुजूर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन भी किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई कि वादी मो. शादाब जमीन खरीद बिक्री में हुए नुकसान को लेकर काफी परेशान था। इस दौरान उसपर लगभग 70 लाख रुपए का कर्ज भी हो गया था। यह पुरा पैसा उसने जमीन विक्रेता मानगो चेपापुल निवासी शहादत खान को दिया था और जो पैसा वापस भी नहीं कर रहा था। जिसके बाद उसने एक साजिश रची। उसने पूर्व में हत्याकांड मामले में जेल में बंद अपने दोस्त वारिश से 5000 रुपए में एक देसी पिस्टल किराए पर लिया था। इसी पिस्टल से शादाब ने अपने दोस्त अलीम हुसैन अंसारी द्वारा अपनी मारुति स्विफ्ट कार संख्या जेएच 05 डीई – 9484 के चालक सीट की तरफ 5-6 फीट की दूरी से गोली चलवाई और जो शीशे को चिरती हुई दूसरी तरफ से निकल गई। इसके बाद उसने इसकी सूचना संबंधित थाने को दी। साथ ही उसने इसका आरोप शहादत खान पर लगा दिया। पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी ने ऐसा लोगों के दबाव से बचने और शहादत खान से पैसा वापस लेने के लिए किया है। वहीं पूछताछ में आरोपी सादाब ने बताया कि कपाली में शहादत खान ने उसे अपना बताकर जमीन का टुकड़ा दिखाया था और ग्राहक खोजकर लाने पर कमीशन देने की बात भी कही थी। जिसके बाद उसने कई ग्राहक खोजकर शहादत को दिया। इस दौरान शहादत ने एक ही जमीन का टुकड़ा कई लोगों को बेच दिया और उनसे पैसे भी ले लिया। मगर ना ही किसी को जमीन दी और ना ही पैसा ही वापस किया। जिसके कारण लोग उससे पैसे की मांग करने लगे। इस धंधे में वह मीडिल मैन था। पुलिस ने मामले में मो. शादाब और अलीम हुसैन अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही इनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और कार भी बरामद किया है। मामले का खुलासा रविवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी सह ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर ओलीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

Related posts