डॉक्टर अपहरण और हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन अपराधी को किया गिरफ्तार

 

लोडेड देसी पिस्टल, कार, नंबर प्लेट और कपड़े बरामद

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना अंतर्गत क्लीनिक चलाने वाले डॉ बी मंडल हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें चंदन गोप, रोहित सिंह और त्रिदेव गोप शामिल है। साथ ही इनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोडेड देसी पिस्टल, बिना नंबर की मारुति बलीनो कार, दो नंबर प्लेट, पहने हुए कपड़े के साथ साथ मोबाइल भी बरामद किया है। मामले का खुलासा शुक्रवार राजनगर थाने में एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने प्रेसवार्ता कर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि डॉ बी मंडल के अपहरण की सूचना मिलते ही सरायकेला और जमशेदपुर समेत आस-पास के थानों द्वारा तत्परता दिखाते हुए महज कुछ ही घंटे के भीतर तीनों अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि अपहरण करने के बाद डॉ को आरोपी कार से कोवाली थाना क्षेत्र के जंगल में लेकर गए। जहां गोली मारकर उनकी हत्या कर शव को फेंक दिया। जिसके बाद तीनों कार से फरार हो गए। मगर इसी बीच सूचना पाकर पुलिस ने कार को रोका तो एक आरोपी वहां से भाग गया। जबकि दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में छापेमारी कर तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल तीनों आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related posts