सीतारामडेरा में कारोबारी से लूटपाट मामले का पुलिस ने किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार, 2.22 लाख और हथियार बरामद

 

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है। साथ ही मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिसमें सीतारामडेरा बजरंगबली मंदिर भुइयांडीह धोबी घाट के पास रहने वाला भोइला उर्फ अभिषेक कुमार, सिदगोड़ा ग्वाला बस्ती कब्रिस्तान के पीछे रहने वाला बाबू उर्फ प्रसाद पात्रो, सीतारामडेरा धोबी घाट का रहने वाला नीरज कुमरा उर्फ टकलू, सिदगोड़ा भुइयांडीह कानू भट्ठा निवासी अखिलेश कुमार बोसा और सीतारामडेरा भुइयांडीह पटेल नगर निवासी राहुल कुमार शामिल है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर लूटे गये नगद 2 लाख 22 हजार रुपए के अलावा तीन बाइक, 7 मोबाइल और दो देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। मामले का खुलासा एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर डीएसपी वन भोला प्रसाद समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। बताते चलें कि बीते 9 सितंबर की रात्रि लगभग 8 बजे साकची बाजार में ड्राइ फ्रूट्स की दुकान चलाने वाले मनोज कुमार अग्रवाल दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। इसी बीच जैसे ही साकची वे न्यू बाराद्वारी चंद्रा कुंज अपार्टमेंट दुर्गा पूजा मैदान के पास पहुंचे, वैसे ही एक बाइक पर सवार तीन आरोपियों द्वारा पीछे बैठे उनके कर्मचारी निरंजन गोप के हाथ से पैसों से भरा थैला छीनकर अपेक्स अस्पताल होते हुए कोर्ट की ओर फरार हो गए। जिसके बाद थाने में एक मामला दर्ज किया गया था। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन भी किया गया था। वहीं टीम ने अनुसंधान के क्रम में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर रुपये के साथ साथ हथियार भी बरामद किया। फिलहाल सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment