गढ़वा: धुरकी पुलिस ने धार्मिक सीरियल के एक दृश्य में छेड़छाड़ कर अश्लील गाना सोशल मीडिया पर वायरल करने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने के आरोप में बीरबल गांव के दो युवकों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।इसकी जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सत्येंद्र नारायण सिंह ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को धुरकी थाना क्षेत्र के बीरबल गांव से धार्मिक सीरियल के एक दृश्य के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील गाना अपलोड करने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में त्वरित छानबीन की गई। जांच के बाद इस मामले में संलिप्त दो युवकों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता एवं आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया।एसडीपीओ ने बताया कि गढ़वा पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रसारित, प्रचारित और अपलोड की जा रही सामग्रियों पर कड़ी नजर रख रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक, उत्तेजक या भड़काऊ संदेश न फैलाएं और अफवाहों से बचें। यदि इस प्रकार की कोई गतिविधि पाई जाती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।साथ ही, उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बुधवार को विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पतिहारी गांव में एक झूठी और भ्रामक खबर प्रसारित कर अफवाह फैलाने का प्रयास किया गया था। जांच के बाद मामला पूरी तरह से बेबुनियाद पाया गया। अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।मौके पर पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह और धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...