जमशेदपुर : बीते मंगलवार की संध्या 7 बजे एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत को गुप्त सूचना मिली कि ओलीडीह थाना अंतर्गत आदिवासी क्लब बड़ा लाइट के पास ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की जा रही है। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। इस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा। इस दौरान उसकी तलाशी लेने पर उसके कमर से देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और 20 पुड़िया ब्राउन शुगर भी पुलिस ने बरामद किया। जिसका कुल वजन 1.45 ग्राम है। गिरफ्तार आरोपी सूरज कुंटीया आदिवासी क्लब बड़ा लाइट के पास का रहने वाला है। इसी तरह पुलिस ने गुप्त सूचना पर देर रात्रि लगभग 12:15 बजे ओलीडीह शर्मा लाइन शिव मंदिर रोड के पास भी छापेमारी की। जहां से पुलिस ने सागर मजुमदार नामक युवक को 370 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। वहीं मामले का खुलासा बुधवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर पटमदा डीएसपी बचनदेव कुजूर भी मौजूद थे। फिलहाल दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टीम में डीएसपी के अलावा थाना प्रभारी अमित कुमार, एसआई हरि महतो व सुरेंद्र कुमार, आरक्षी 30 पूनम कुमार बैठा, 2232 विनय सिंह और 2592 विनय चंद्र महतो शामिल थे।