सोनारी में देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ शातिर अपराधी अजय गौड़ समेत दो गिरफ्तार

 

जमशेदपुर : बीते गुरुवार सोनारी थाना अंतर्गत ग्वाला बस्ती में छापेमारी कर पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसमें सोनारी जालिया बस्ती निवासी शातिर अपराधी अजय गौड़ और न्यू रुप नगर निवासी रितिक कुमार शामिल है। छापेमारी के दौरान तलाशी लेने के क्रम में पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, एक जिंदा कारतूस और मोबाइल भी बरामद किया है। मामले का खुलासा शुक्रवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी कुमार शिवाशीष ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर डीएसपी टू निरंजन तिवारी, थाना प्रभारी सरयू आनंद और एसआई अमित कुमार चौधरी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता में एसपी ने बताया कि बीते रात्रि सोनारी ग्वाला बस्ती में अपराधी अजय गौड़ अपने साथी रितिक कुमार के साथ बाइक पर किसी घटना को अंजाम देने की नियत से हथियार लेकर घुम रहा था। इसी बीच पुलिस की गस्ती गाड़ी पेट्रोलिंग करते हुए वहां पहुंची। जिसे देखकर दोनों वहां से भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ा और तलाशी लेने पर अजय गौड़ की कमर से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया। उन्होंने बताया कि अजय गौड़ हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और वह कई मामलों में जेल भी जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related posts