जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सीतारामडेरा आदर्श नगर निवासी सागर शर्मा, सिदगोड़ा भुइंयाडीह नंद नगर निवासी विजय थापा और पश्चिम बंगाल बलरामपुर करमा गांव का रहने वाला विश्वजीत प्रमाणिक शामिल हैं। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक और एक स्कूटी भी बरामद किया है। मामले का खुलासा शुक्रवार सीतारामडेरा थाना परिसर में एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि सीतारामडेरा थाना अंतर्गत मानगो बस स्टैंड के पास चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ सागर शर्मा और विजय थापा को हिरासत में लिया गया। जिनसे
पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि वे चोरी की बाइक को पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिले के रहने वाले विश्वजीत प्रमाणिक को बेचने वाले था। जिसके बाद पुलिस ने सागर की सूचना के आधार पर बोड़ाम क्षेत्र के हाथीखेदा मंदिर के पास से विश्वजीत प्रमाणिक को भी गिरफ्तार कर लिया। जहां वह चोरी की बाइक खरीदने के लिए आया था। साथ ऊगिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पुलिस ने तीन अन्य चोरी की बाइक और एक स्कूटी को भी बरामद किया। एसपी ने कहा कि जमशेदपुर शहर में बाइक चोरी की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। जिसके तहत इसपर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है। फिलहाल सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।