तड़ीपार अपराधी सलमान के घर फायरिंग मामले में डाबर गिरोह का सदस्य सोहराब गिरफ्तार

 

देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद, मारपीट को लेकर घटना को दिया अंजाम

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा में विगत 15 दिसंबर 2024 को हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी सोहराब उर्फ लाल बाबू आजाद नगर ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 18 स्थित मैरिज हॉल के पास का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। मामले का खुलासा शनिवार पुलिस ऑफिस में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग, डीएसपी वन भोला प्रसाद सिंह और थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने तड़ीपार अपराधी सलमान खान के घर पर फायरिंग की थी। उन्होंने कहा कि इसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम ने बिहार और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में छापेमारी भी की। मगर वह नहीं मिला। अंततः गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे शहर से ही गिरफ्तार किया।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया किया कि वह मानगो के कुख्यात डाबर गिरोह का सदस्य था। वहीं डाबर की हत्या के बाद वह गिरोह को फिर से संगठित करने की कोशिश कर रहा था। वह गिरोह के पुराने सदस्यों को एकजुट कर अपना नेटवर्क तैयार कर रहा था। उसने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद एनएच 33 स्थित काली मंदिर और पारडीह बस्ती के बीच बने पुल के नीचे उसने हथियार छुपा दिया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। जबकि डीएसपी ने बताया कि मामले में आरोपी सादिक खान उर्फ कुबड़ा को पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। उन्होंने कहा कि जांच में यह बात सामने आई है कि कदमा में सलमान खान द्वारा गिरफ्तार आरोपी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसका बदला लेने के लिए ही उसके घर पर फायरिंग की थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related posts