– नकली नोटों के बंडल और फर्जी आधार कार्ड भी बरामद
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें सचिन, रफीकुल और मो. आमीन शेख शामिल हैं। तीनों आरोपी दिल्ली जेजे कॉलोनी बवाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपी रफीकुल के पास से ‘राहुल शर्मा’ नाम का फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। मामले में बताया जा रहा है कि आरोपी नकली नोटों के बंडल दिखाकर लोगों को ठगते थे। साथ ही मौका पाकर उनका मोबाइल व एटीएम कार्ड चुराकर खाते से पैसे में निकाल लेते थे। वहीं लगातार मिल रही ऐसी शिकायतों के बाद आरपीएफ चक्रधरपुर डिवीजन के वरिष्ठ कमांडेंट पी. शंकर कुट्टी और रेल पुलिस अधीक्षक (जमशेदपुर) प्रवीण पुष्कर के निर्देश पर एक विशेष उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया। जिसका नेतृत्व आरपीएफ एएसआई बलबीर प्रसाद कर रहे थे। टीम ने बीते मंगलवार को स्टेशन पर गश्ती के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा और तलाशी लेने पर उनके पास से तीन नकली नोटों का बंडल (जिनमें ऊपर असली नोट और अंदर कागज के टुकड़े थे), दो मोबाइल, नकद 3150 रुपए के अलावा एक नकली आधार कार्ड बरामद हुआ। जिसके बाद पूछताछ में तीनों आरोपियों ने यात्रियों से ठगी करने की नीयत से टाटानगर आने की बात भी स्वीकार की। वहीं पुलिस ने इनके विरुद्ध रेल थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया है। साथ ही पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी देश के अन्य हिस्सों से जुटा रही है। फिलहाल पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।