जुगसलाई गोली चालन का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद
जमशेदपुर : रविवार की रात्रि लगभग 12.30 बजे जुगसलाई थाना अंतर्गत मुर्गी चौक के पास हुई गोली चालन की घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पिस्तौल भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी जाहिद हुसैन जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी इमामबाड़ा के पास का रहने वाला है। मामले का खुलासा सोमवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत ने प्रेसवार्ता के दौरान किया। मौके पर एएसपी सुमित अग्रवाल भी उपस्थित रहे। वार्ता के दौरान एसपी सिटी ने बताया कि विगत 19 मार्च 2023 को आरोपी जाहिद हुसैन उर्फ विक्की पर तीन आरोपियों ने जानलेवा हमला करते हुए गोली चलाई थी। वहीं मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसके बाद से जुगसलाई काली स्थान रोड जामा मस्जिद के पास रहने वाला घायल मो. मजीद द्वारा जाहिद हुसैन पर लगातार तीनों अपराधियों से समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। वहीं अपने ऊपर बढ़ते दबाव को लेकर आरोपी जाहिद हुसैन ने रविवार की देर रात्रि मौका पाकर मो. मजीद और मानगो डिमना रोड संकोसाई रोड नंबर 5 हयात नगर निवासी महफूज आलम पर मुर्गी चौक के पास गोली चला दी। जिससे दोनों घायल हो गए। घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में कुछ ही घंटे के अंदर आरोपी को जुगसलाई गौरी शंकर रोड टीओपी के पास से छापेमारी कर गिरफ्तार भी कर लिया। साथ ही उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल और एक खोखा भी बरामद किया। आगे उन्होंने कहा कि मामले में आपसी रंजिश की बात भी सामने आई है। घटना के बाद घायलों ने आरोपी के साथ और भी आरोपियों के होने की बात कही थी। मगर अनुसंधान के क्रम में वह झूठा निकला। उसने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम में एसआई आशीष प्रसाद, समीम खान, कुंदन कुमार रवानी, प्रमोद कुमार, कामू पासवान, आशुतोष रजक और हवलदार ताला सोरेन समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल थी।