Md Mumtaz
खलारी: खलारी थाना क्षेत्र के नारायण धौड़ा में स्नान कर रही एक किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी युवक वारिश अंसारी को सोमवार को जेल भेज दिया गया। आरोपी के विरूद्ध 354/354बी, आईपीसी, पोक्सो एक्ट 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इधर सीआरपीसी की धारा 164 के तहत न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष किशोरी का बयान दर्ज कराने के लिए किशोरी को रांची ले जाया गया था, परंतु बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। अब मंगलवार को बयान दर्ज कराया जाएगा। इधर जानकारी मिली है कि आरोपी वारिश अंसारी को पूर्व में भी बुढ़मू पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था। उसके विरूद्ध बुढ़मू थाना में लूट के एक मामले में आईपीसी की धारा 392 के तहत मामला दर्ज है। वहीं कांके थाना में नक्सली गतिविधि में शामिल होने से संबंधित 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है। खलारी पुलिस आरोपी के संबंध में और भी जानकारी एकत्रित कर रही है। पूरे मामले में अनुसंधान जारी है।