कदमा में पिस्टल निकालकर राहगीरों को चमका रहे थे आरोपी, दो गिरफ्तार

जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 1 वासिंग सेंटर के पास बीते रविवार की रात्रि लगभग 10 बजे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर संदिग्ध हालात में खड़े हुए दो आरोपी को पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने तलाशी लेने के क्रम में उनके पास से एक देसी पिस्टल, मैगजीन और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने इनकी बाइक को भी जब्त किया है। जिसके बाद पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। गिरफ्तार आरोपियों में कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 1 निवासी लालू सिंह उर्फ अजय सिंह और मोहन ठाकुर उर्फ मोहन शर्मा शामिल है। मामले का खुलासा सोमवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर डीएसपी टू निरंजन तिवारी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 1 वॉशिंग सेंटर के पास खड़े होकर आने जाने वाले राहगीरों को पिस्तौल दिखाकर चमका रहे थे। जिसकी सूचना पाकर पुलिस ने अभिलंब छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया। आरोपी लालू सिंह इसे पूर्व भी कदमा न्यू रानी कुदर रोड नंबर 3 निवासी किट्टू सिंह पर जानलेवा हमला करने के मामले में जेल जा चुका है। इस मामले में पुलिस ने इसके अन्य भाइयों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जिसमें वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related posts