अर्द्धसैनिक बल के ऑफिसर का बॉडीगार्ड बता कर अपना सामान बेचने का ठगी करने वाला ठग को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार

बोकारो : बोकारो में अर्द्धसैनिक बल के ऑफिसर का बॉडीगार्ड कह कर ₹20 हजार ठगी करने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा-निर्देश में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। इसके बाद छापामारी दल ने उक्त आरोपी को हीरापुर पश्चिम वर्द्धमान से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अर्द्धसैनिक बल का इस्तेमाल कर लोगो को विश्वास में लेकर तथा पश्चिम बंगाल में भी रहकर लोगो के साथ ठगी करने का काम करता था आरोपी बिहार का रहने वाला है।
यह बातें सेक्टर 12 थाना में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा। मौके पर सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह भी मौजूद थे। बता दें की बारी कोऑपरेटिव के सब्जी विक्रेता अरुण कुमार प्रसाद के 11 जनवरी 24 आवेदन के आधार पर सेक्टर- 12 थाना कांड संख्या धारा- 420 भा0द0वि0 मामला दर्ज कर अनुसंधान किया गया। बताया गया कि एक व्यक्ति जो अर्द्धसैनिक बल के वर्दी में बारी कॉपरेटिव में आकर यह सूचना दी कि मैं अर्द्धसैनिक बल के उच्चे पोस्ट के ऑफिसर का बॉडीगार्ड हूँ। मेरा ट्रांसफर बोकारो से कही और हो गया है कि मेरे पास फर्नीचर, फ्रीज, कूलर इत्यादि है जिसे मैं बेचना चाहता हूँ कि आप मुझे बीस हजार 20 हजार रूपया दीजिए और चल कर सारा सामान ले लिजिए। आवेदक उनके बातों में आ गया तथा बीस हजार रूपया दे दिया। वह व्यक्ति स्वीफ्ट डीजायर से था। पैसा लेते ही तेजी से भाग गया था। जिसके संबंध में थाना प्रभारी, सेक्टर- 12 थाना को मिले गुप्तसूचना के आधार पर गठित छापामारी दल के द्वारा हीरापुर, पश्चिम वर्द्धमान (पश्चिम बंगाल) से विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उक्त व्यक्ति के पास से विभिन्न अर्द्धसैनिक बल के वर्दी के साथ टोपी, बेल्ट, कुछ मोबाईल तथा नगद पैसा बरामद किया गया है।

जप्त समान: खाकी पैंट 8 पीस,बेल्ट 1 पीस, मंकी कैप 3 सीआईएसएफ लिखा हुआ, कैमोफ्लाईज टी शर्ट 3 पीस, खाकी मोजा 8 पीस, नगद रूपया 1800 सौ, पर्स, मोबाइल एक पीस, बैंग, मोबाइल चार्जर एक पीस को पुलिस ने जप्त किया।

गिरफ्तार व्यक्ति : राजेश रंजन झा, उम्र- 47 वर्ष पे०- स्व० उमाकान्त झा सा०- ग्राम पो०- बाउसी जिला- बांका (बिहार)। का रहने वाला है।

छापामारी दल में शामिल: सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र सिंह, सिकेश कुमार यादव, जावेद इकबाल, प्रवीण सांगा, भागीरथ महतो शामिल थे।

Related posts