जमशेदपुर : बीते सोमवार की रात्रि मानगो थाना अंतर्गत पायल टॉकीज के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन आरोपी को पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की। जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर थाने ले गई। जिसमें मानगो दाईगुटटू रोड नंबर 7 निवासी सोनू कुमार शर्मा उर्फ तोतों, ओलीडीह संकोसाई रोड नंबर 1 निवासी शिबू कर्मकार उर्फ शिबू और निर्मल चौधरी उर्फ नानू शामिल है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की हीरो स्प्लेंडर बाइक संख्या जेएच 05 बीएक्स – 6802 को भी जब्त किया है। मामले का खुलासा मंगलवार मानगो थाने में डीएसपी वन भोला प्रसाद ने किया। मौके पर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान डीएसपी ने कहा कि बीते कुछ दिनों से मानगो क्षेत्र में चोर गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इसी क्रम में रात्रि गुप्त सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य एक बाइक पर मानगो दाईगुटटू में चोरी के इरादे से घूम रहे हैं। जिसके बाद इसकी जानकारी रात्रि गश्ती दल के पदाधिकारी एएसआई फोरमेनसियुस कुजूर को दी गई। वहीं सूचना पाकर एएसआई अपनी टीम के साथ मानगो पायल टॉकीज के पास चेकिंग करने में जुट गए। इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर तीनों आरोपी वहां पहुंचे। जहां पुलिस को देखकर बाइक मोड़कर वे भागने लगे। जिन्हें मौजूद पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर पकड़ा। वहीं थाने लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों पुराने बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं। जिसमें से आरोपी निर्मल चौधरी उर्फ नानू साकची और चौका थाने से पूर्व में जेल भी जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम में एएसआई के साथ आरक्षी बलराम गोप और दिलीप कुमार उपाध्याय भी शामिल थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...