जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चला रही है। इसी क्रम में बीते सोमवार चाकुलिया थाना अंतर्गत बोंडोशोल निवासी टीकाराम सोरेन के घर पर पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 66.9 किलो गांजा के साथ उसे गिरफ्तार किया है। मामले में बताया जा रहा है कि एसएसपी किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना पर एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर तस्कर टीकाराम सोरेन को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। जिसमें अभियान का नेतृत्व घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर कर रहे थे। मामले का खुलासा मंगलवार चाकुलिया थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी ने किया। मौके पर एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता में एसएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी टीकाराम सोरेन के घर की तलाशी ली तो उन्हें एक कमरे से चार बोरे में भरे हुए गांजा के 32 पैकेट मिले। जिसका कुल वजन 66.9 किलो था। वहीं बरामद गांजे की कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि पूछताछ में तीन तस्करों के नाम भी सामने आए हैं। जिनका पता लगाया जा रहा है। ये सभी ओडीशा से गांजा लाकर शहरी के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सप्लाई करते थे। फिलहाल उसके विरुद्ध थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...